समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। 10 वीं कक्षा के परिणाम में कस्बे की भारती निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं का दबदबा रहा। संस्थाप्रधान ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि परिणाम में जाह्नवी धनखड़ ने 95.17,कुमकुम सेवग ने 95,मनीषा भादू ने 94.50,अंतिमा मोदी ने 94.17 व अंजलि पूनिया 94 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय ओर परिवार का नाम रोशन किया है। विद्यालय में 29 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त कर एक रिकॉर्ड बनाया है। छात्राओं ने अच्छे परीक्षा परिणाम का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…