समाचार गढ़, 20 सितम्बर। राजस्थान में तबादलों पर लगी रोक को लेकर आगामी 25 सितम्बर को निर्णय हो सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है। आगामी 25 सितम्बर को राजस्थान में कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें सरकार प्रमुख निर्णयों के साथ ही तबादलों पर लगी रोक भी हटा सकती है।
पहले यह कैबिनेट बैठक 18 सितम्बर को होनी थी। लेकिन राजस्थान में राष्ट्रपति के दौरे के चलते यह बैठक स्थगित हो गई। अब अगली बैठक 25 सितम्बर को होगी। इसमें एक बार फिर से उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार तबादलों पर रोक हटाने संबंधी निर्णय ले सकती है।
तबादला नीति की बन रही योजना
सरकार बने नौ माह होने को हैं। लेकिन शिक्षा विभाग में अभी तक तबादलों को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। गत 28 अगस्त को कैबिनेट की बैठक के बाद संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा था कि शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर एक नीति बनाने की योजना बनाई जा रही है। ताकि पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए। लेकिन अभी तक राजस्थान में कोई तबादला नीति नहीं बनी है।