खेलो इंडिया लीग में चमका बीकानेर
स्टार क्लब की प्रियंका और सुमित्रा ने जीता ब्रॉन्ज पदक
समाचार गढ। खेलो इंडिया ASMITA सॉफ्ट टेनिस राज्यस्तरीय विमेंस लीग में बीकानेर की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए। लीग में सीनियर वर्ग में स्टार क्लब की प्रियंका लेघा ने दमदार खेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता, वहीं सब जूनियर वर्ग में सुमित्रा ने बेहतरीन खेल के दम पर ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया।
स्टार क्लब के मैनेजर कृष्णावतार सुथार ने बताया कि यह लीग 23 नवंबर को रतनगढ़ (चूरू) में आयोजित हुई, जिसमें बीकानेर से सीनियर, जूनियर व सब जूनियर के विभिन्न वर्गों में कुल 10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
क्लब संचालक मोहन पूनिया सहित सभी खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों ने दोनों प्रतिभाओं को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।











