समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ जिला अस्पताल में पुलिस सिपाही की तैनाती के बाद जेब कतरों द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगा है। लेकिन अब कस्बे के अन्य जगह चोरी की घटना सामने आई। यहां घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। उमेश पुत्र रामलाल शर्मा निवासी वार्ड संख्या-28 आडसर बास ने बताया कि बाजार में उसकी दुकान है और वह सोमवार दोपहर को खाना खाने के लिए आडसर बास स्थित अपने घर पर आया था। वह बाइक घर के बाहर खड़ी कर अंदर खाना खाने चला गया। घण्टे भर बाद वापस आकर देखा, तो बाइक नही मिली। इधर-उधर तलाश करने पर भी बाइक का पता नही चला। अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दी है।
शिक्षा मंत्री का शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान, 25 दिसंबर से होगा अवकाश
समाचार गढ़। प्रदेश में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। इसी बीच शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश…