समाचार-गढ़, 17 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालानी पार्क में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान रोज सुबह प्रभातफेरी निकाली जा रही है।
प्रभात फेरी का लोग अपने घरों के आगे रंगोली बनाकर और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत कर रहे हैं।
कथावाचक संत प्रहलाद महाराज के सानिध्य में हरि कीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकलती है तो हर कोई भक्ति में डूबा हुआ नजर आता है।
कथा के तीसरे दिन मंगलवार को कथावाचक संत प्रहलाद ने प्रह्लाद भक्त के प्रसंग का बखान किया। उन्होंने बताया कि भक्त प्रह्लाद ने माता के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था। इसके सुनने मात्र से भक्त प्रह्लाद के कई कष्ट दूर हो गए थे। इसलिए बच्चों को भक्ति की शिक्षा देते हैं वही सच्चे माता-पिता होते हैं। उन्होंने कहा कि भक्तों की रक्षा भगवान स्वयं करते हैं। लेकिन भगवान ज्ञानी को नहीं बल्कि भक्तों को दर्शन देते हैं। भरत चरित्र का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि रामायण हमें जीना सिखाती है। भागवत कथा के तीसरे दिन भी मनमोहक झांकियां सजाई गई। आयोजक बिग्गा बास निवासी महावीर प्रसाद, चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि कथा के चौथे दिन बुधवार को कृष्ण जन्म की कथा सुनाई जाएगी।




