बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, पहले दिन 50 बूथ लेवल अधिकारियों ने लिया भाग
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 7 जुलाई 2025।
जिला निर्वाचन अधिकारी, बीकानेर के निर्देश पर सोमवार को पंचायत समिति सभागार, श्रीडूंगरगढ़ में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक निर्वाचक अधिकारी एवं तहसीलदार कुलदीप सिंह मीणा तथा नायब तहसीलदार निर्वाचन रमेश सिंह चौहान ने किया।
ईआरओ सहायक प्रोग्रामर मो. आरिफ, सहायक प्रोग्रामर ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के भाग संख्या 1 से लेकर 50 तक के बीएलओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र में अधिकारियों को उनके कार्यों एवं जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें मतदाता सूची से संबंधित फार्म संख्या 6, 6-क, 7 एवं 8 की प्रक्रिया समझाई गई, साथ ही बीएलओ ऐप और वीएचए ऐप के उपयोग के बारे में भी बताया गया।
प्रशिक्षण सत्र के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा भी आयोजित की गई।
ट्रेनिंग संचालन का जिम्मा एलएमटी मनीष कुमार सैनी, नौरतमल शर्मा, सहीराम भामू, पवन कुमार माली और श्रवण कुमार मोटसरा ने संभाला। वहीं, संभागीय रजिस्ट्रेशन सहित अन्य व्यवस्थाएं लीलाराम मीणा और ओम प्रकाश द्वारा संपादित की गईं।














