समाचार-गढ़, 29 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के भगत सिंह जयंती पर राउप्रावि कालूबास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 60 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। भीम आर्मी के संदीप जयपाल, सुभाष जावा, तिलोक नायक ने सभी युवाओं के साथ मिलकर भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। यहां नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तुलसीराम चौरड़िया मौजूद रहे और युवाओं का हौंसला अफजाई की भगत सिंह के जीवनी के बारे में बताया ओर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल प्रधानाध्यापक सोहनलाल गोदारा मौजूद रहे ओर भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों के बारे में लोगों को बताया।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…