समाचार गढ़ 1 मार्च 2025 श्री डूंगरगढ़ पश्चिमी विक्षोभ ने बीकानेर सहित चूरू,हनुमानगढ़ ,झुंझुनूं जिले के कई गांवों में जमकर आफत बरसाई ।शुक्रवार शाम एवं रात्रि को बीकानेर जिले के लूणकरणसर अंचल के कई गांवों में बरसात के साथ ही भारी ओलावृष्टि ने किसानों की पक्की पकाई मेहनत को किसानों की आंखों के सामने कुछ ही देर में मिट्टी में मिला दिया ।जिसके कारण किसान खून के आंसु रो रहे हैं। पकाव पर खड़ी फसलों पर आसमान से जमकर आफत बरसी ।वहीं चूरू जिले के सरदारशहर इलाके सहित राजगढ़ के आसपास के कई इलाकों में आसमान से बरसी आफत से किसानों के अरमानों को तहस नहस कर दिया।झुंझुनूं जिले में भी कई गांवों में ओलावृष्टि के समाचार मिल रहे हैं।श्री डूंगरगढ़ अंचल में भी कई गांवों में चने के आकार के ओले गिरे।
फिलहाल आसमान बादलों से घिरा हुआ नजर आ रहा है।

















