समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़. राजस्थान प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से निशुल्क कैंसर रोग निदान परामर्श शिविर का आयोजन 5 मार्च को मूंधड़ा मंदिर आडसर बास में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। संयोजक मनमोहन राठी ने बताया कि यह शिविर निर्मला देवी पुगलिया की स्मृति में परिजन धनराज भीकमचंद हेमराज पुगलिया परिवार के आर्थिक सौजन्य से आयोजित होगा। शिविर में महावीर कैंसर अस्पताल जयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…