समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ के एक व्यक्ति के थैले से 1 लाख 5 हजार रुपये पार हो गए। कस्बे के वार्ड 3 कालुबास निवासी पवन डागा ने समाचार गढ़ को जानकारी देते हुए बताया कि वह घर का सामान लाने के लिए बुधवार दोपहर 3:05 बजे श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की बस में बैठ गया। गुंसाईसर फांटे के पास दो महिला बस में चढ़ी जो वैष्णो धाम के पास उतर गई। जिसके बाद पीछे की सीट पर बैठी एक महिला मेरे पास आकर बैठ गई और उसने खिड़की खोलने को कहा जिसके बाद मुझे सुन्न सी आ गई। महिला के साथ करीब 8 साल की बच्ची भी साथ थी जो पीछे बैठी थी। पवन डागा म्यूजियम पर उतार गया। डागा के पास जो थैला था उसमें चार जोड़ी जूते भी थे जो उसे चेंज करवाने थे। जब वह बाज़ार पहुंचा और थैला चेक करने पर उसमें रुपये नहीं थे। जब डागा को पता चला कि रूपये पार हो गये है तो उसके होश उड़ गये। पवन डागा ने घर आकर बड़े भाई अरविंद डागा को आपबीती सुनाई। खबर लिखे जाने तक थाने में इस घटना की सूचना नहीं दी गई है।