समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सिद्धू मूसेवाला की आज जयंती है। आज अगर सिद्धू जिंदा होते तो परिवार, दोस्तों और फैंस के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते। श्रीडूंगरगढ़ में यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव गोल्डन तंवर व उनके साथियों ने कांग्रेसी नेता व मशहूर पंजाबी सिंगर की जयन्ती केंडल मार्च निकालकर मनाई। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। यूथ कांग्रेस शहर महासचिव राहुल वाल्मिकि, बजरंग बागड़ी, गौतम मलघट, आकाश तेजी, किशन, रवि, अजय, इरफान, जुनेद, अंकित बारूपाल, मनीष, पवन, सुरेश, चांद, नदीम सहित बड़ी संख्या में सिद्धू के फैन मौजूद रहे।
सीजन की पहली मावठ, इंद्रदेव का किसानों को तोहफा, फसलों में लौटी रौनक
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। (गौरीशंकर तावणियां, सातलेरां) श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सीजन की पहली मावठ ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। देर रात हल्की बारिश का…