जैसलसर मार्ग पर कार-बाइक की टक्कर, दो युवक घायल, एक बीकानेर रेफर
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। शुक्रवार देर रात जैसलसर मार्ग पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवकों की पहचान सुंदरलाल पुत्र ओमप्रकाश (30 वर्ष) और गजानंद पुत्र मालाराम (30 वर्ष) निवासी रीडी, जाखड़ के रूप में हुई है। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम टीम क्विक एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे बीकानेर रेफर किया गया।











