समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर की ओर से आ रहे एक ट्रेलर से सरदारशहर रोड की ओर जा रही कार टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर ड्राइवर ने कार को बचाने का प्रयास भी किया था परंतु कार ट्रेलर में फंस कर करीब 400 मीटर तक घसीट गई। मौके पर आस पास के नागरिक एकत्र हो गए। कार सवार दो जनों को बाहर निकाला गया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार मौके पर पहुंचे और दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर आये। इनमें एक व्यक्ति सुरक्षित है और दूसरा रामकिशन गोदारा चोटिल हुआ है जिसका उपचार किया गया।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…