
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड में बीती रात एक युवक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया की बाडेला निवासी 31वर्षीय बृजलाल पुत्र लालाराम बावरी की रविवार रात बाडेला की रोही में सड़क किनारे मौत हो गयी। पुलिस कार्रवाई के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि युवक पैदल ही अपनी ढाणी जा रहा था और ठंड के कारण बेहोश होकर उसकी मौत हो गई होगी।