
समाचार गढ़ 15 अप्रैल 2025 आज सुबह बीदासर रोड स्थित माताजी मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में चार लोग सवार थे, जो इंदपालसर में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। हादसे में दो को गंभीर चोटें आईं जबकि दो अन्य को मामूली चोटें लगी हैं।



सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल को बीकानेर रैफर कर दिया गया।
घायलों में प्रमुख रूप से दो व्यक्तियों की पहचान हुई है—
- किशोर लुहार पुत्र चंपालाल, उम्र 48 वर्ष, निवासी नीबी जोधा (गंभीर घायल)
- सोहनलाल का पुत्र, उम्र 55 वर्ष, भाट जाति, निवासी नेछवा (नौकर)
अन्य दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं।