समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर आज सुबह घने कोहरे के बीच चलती हुई कार अनियंत्रित होती हुई पलटा खा गई। जिसमें कार में सवार दो पुरुष व एक महिला सहित तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर जा रही एक कार नोरंगदेसर गुसाईंसर के मध्य अचानक ही चलते हुए पलटा खा गई। जिसके कारण उसमें सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए और उन्हें बीकानेर ट्रॉमा सेंटर भर्ती करवाया गया।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…