समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। दिल्ली से बीकानेर जा रही एक एसयूवी कार धरती धोरां री होटल से आगे अनियंत्रित होकर पलट गई और कई पलटे खाकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण कार में सवार एक महिला की मौत हो गई और साथ में बैठे पिता-पुत्र घायल हो गए। इसमें सवार कैलाशचंद सांखला व उनका पुत्र उज्ज्वल घायल हो गए व सांखला की पत्नी सुमित्रादेवी की मौत हो गई। दोनों घायलों का पीबीएम में उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांखला दंपति बेटे उज्ज्वल की परीक्षा दिलवाने दिल्ली से बीकानेर जा रहे थे। इनके रिश्तेदार बीकानेर के इलाके में रहते है और उन्हें सूचित कर दिया गया है। मौके पर लखासर टोल का राहत दल भी पहुंचा व घायलों को निकालने में मदद करने के साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन को मौके से हटाया।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…