डिग्गी में युवती का शव मिलने का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बुधवार रात पानी की डिग्गी में 18 वर्षीय युवती का शव मिलने के बहुचर्चित मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बेनिसर गांव का रहने वाला ओंकारनाथ सिद्ध पुलिस गिरफ्त में आ चुका है।
जांच का नेतृत्व कर रहे सीओ निकेत कुमार के अनुसार शुरुआती साक्ष्य संकेत देते हैं कि आरोपी ने नशे की हालत में यह वारदात की। पुलिस की टीम दूसरे आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है।
घटना के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने मोर्चरी के बाहर धरना देकर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया था। अब गिरफ्तारी के बाद मामले में तेजी आई है।











