समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 17 अक्टूबर।
प्रदेशभर में शहरी क्षेत्रों में आयोजित हो रहे शहरी सेवा शिविरों के तहत शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शिविर स्थल पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
मेघवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चेक प्रदान किए और उनसे योजना से जुड़ा फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए।

इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे शिविरों से लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को इन योजनाओं से जोड़ा जाए।
शिविर के दौरान विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा और अधिशासी अधिकारी श्रीवर्धन शर्मा भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने शिविर में दर्ज विवरणों का अवलोकन करने के साथ विजिटर बुक में हस्ताक्षर भी किए।










