मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल करेंगे गुसाईसर बड़ा में शिविर का अवलोकन, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 7 जुलाई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गुसाईसर बड़ा में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत लगाए गए शिविर का अवलोकन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्टि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

भाजपा कार्यालय में हुई बैठक
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा कार्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक ताराचंद सारस्वत ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में गुसाईसर बड़ा पहुंचने और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, विनोद गिरी गोसाई, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम नाई, मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, महेंद्र सिंह तंवर, हेमनाथ जाखड़, महेश राजोतिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, शिव स्वामी, पवन इंदौरिया, राम सिंह जागीरदार, मदन सोनी, लीलाधर बोथरा सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











