समाचार गढ़, 14 नवम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। जयपुर पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। बच्चों ने रस्साकस्सी सहित अनेक रोचक खेल खेले और पूरे दिन उत्सव का आनंद लिया। संचालक कुंभाराम घिटांला ने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन व बाल दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए संबोधित करते हुए कहा कि बाल दिवस बच्चों की प्रतिभा, कल्पनाशीलता और उज्ज्वल भविष्य को समर्पित दिन है। उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य चंद्रमुखी घिंटाला ने बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी दी तथा गुड टच और बैड टच के विषय में महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। विद्यालय परिसर दिनभर बच्चों की खुशी और उमंग से गूंजता रहा।















