समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मौसम विभाग द्वारा दो दिन तक बरसात एवं ओलावृष्टि की संभावना के चलते मौसम पूरी तरह बदला हुआ था सोमवार शाम तक किसान वर्ग भी आशंकित नजर आ रहा था कि ओलावृष्टि ना हो जाए ।लेकिन शाम होते होते हुए किसानों के माथे से आशंका रूपी बादल छंटने शुरू हो गए और हवा चलनी शुरू हो गई।आज सुबह जब लोग उठे तो पूरा श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र कोहरे की आगोश में समाया हुआ नजर आया। किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से फसले पूरी तरह प्रभावित हो रही थी फसलों में बढ़तवार रुक गया था आज घना बरसता कोहरा फसलों में संजीवनी बूटी का काम करेगा।किसानों ने कहा कि दो दिन तक ओलावृष्टि की आशंका को देखते हुए किसान काफी चिंतित थे कि अगर ओलावृष्टि हो गई तो किसानों के अरमानों पर पानी फिर जाएगा । आज छाया घना कोहरा बरस रहा था जो फसलों में अमृत का काम करेगा।
घने कोहरे के चलते हाईवे पर वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को हेड लाइट का सहारा लेकर चलना पड़ा।हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…