समाचार गढ़, 10 मई, श्रीडूंगरगढ़। हरि ओम आदर्श विद्या मंदिर संस्थान धीरदेसर पुरोहितान के संचालक मास्टर किसन मायल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षों में नवोदय विद्यालय में जिले में सबसे अधिक छात्र छात्राओं का चयन कराने में उनके संस्थान का श्रेष्ठ योगदान रहा है। कस्बे वासियों की डिमांड को देखते हुए शुक्रवार सुबह मुख्य अतिथि योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम प्रकाश कालवा द्वारा हरि ओम आदर्श विद्या मंदिर संस्थान धीरदेसर पुरोहितान के संयुक्त तत्वावधान में डॉ भीमराव अंबेडकर भवन के ठीक सामने नवोदय विद्यालय व सैनिक स्कूल कोचिंग सेंटर का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभु सिंह राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर जाखड़, सरोज मैडम, मनोज कुमार दुबे, दुर्गाराम लुखा, रामनिवास डूडी, उपखण्ड से पधारे हुए भादर राम मायल, पन्नालाल मेहरा, राकेश कुमार मायल, योगिता कालवा, योगानंद कालवा, महेंद्र कुमार मायल ने कोचिंग सेंटर के उद्धघाटन पर संचालक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कोचिंग सेंटर संचालक मास्टर किसन मायल ने कार्यक्रम में पधारें मुख्य अतिथि योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष ओम कालवा व विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
दिनांक 23 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 23 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि अष्टमी 05:10 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी 09:09 AM…