समाचार गढ़ 28 सितंबर 2025 लोकनायक स्व. लूणाराम सारण की 29वीं पुण्यतिथि पर महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में सामान्य ज्ञान, निबंध, भाषण व कविता प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें 170 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने राष्ट्र व समाज से जुड़े मुद्दों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को 29 सितम्बर को श्रद्धांजलि सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के संचालन व उत्साहवर्धन में अनेक शिक्षाविद् व गणमान्यजनों की सहभागिता रही।












