समाचार गढ़, 14 नवम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। अंता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एकतरफा जीत के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। कांग्रेस कार्यालय पर हरीराम बाना की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए मिठाई बांटी और एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं।
नेता प्रतिपक्ष हरीराम बाना ने इस बड़ी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास को दिया। उन्होंने कहा कि यह परिणाम पार्टी नेतृत्व के सशक्त मार्गदर्शन और टीम की एकजुटता का प्रतिफल है।
जश्न के दौरान मोसिन खान, राजपाल डेलू, राहुल वाल्मीकि, तालीम अयूब, काजी अरबाज चौहान, सुरेश कुमार डेलू, श्याम सुंदर स्वामी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।










