समाचार गढ़ 2 अगस्त 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपखंड क्षेत्र के गांव उदरासर निवासी मुनीराम पुत्र हड़मानाराम ब्राह्मण 28 जुलाई को विद्युत पोल सुधारते समय करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। वह जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जीएसएस पर संविदाकर्मी हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने पीबीएम अस्पताल जाकर हालचाल जाना और परिवार को प्रशासनिक सहायता का आश्वासन दिया। क्षेत्रवासियों ने आर्थिक सहायता के लिए ज्ञापन सौंपा, जिस पर एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और वर्षा ऋतु में विद्युत उपकरणों से सावधानी बरतने की अपील की।










