समाचार गढ़, 9 सितंबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। नगरपालिका क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आज नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख व शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी वार्ड पार्षदों ने तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा, जिन्हें नगर पालिका ईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, को ज्ञापन सौंपा।
पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को विस्तार से अवगत करवाते हुए तत्काल निवारण की मांग की। इस पर तहसीलदार शर्मा ने आश्वासन दिया कि सभी एप्लीकेशनों पर शीघ्र कार्रवाई कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “आप और हम सब मिलकर क्षेत्र की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे।”
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष मनमल शर्मा भी मौजूद रहे। पार्षद हीरालाल कूकना, मंगतू मेघवाल, यासूब चुनर, संदीप मारू, संजय करनानी, सतनारायण जाट, दीपक गौतम, मूलजी स्वामी, रमेश प्रजापत, रमेश बसानीवाल, रामचंद्र छापोला, हरिप्रसाद वास निवास, नंदकिशोर बासनिवाल, मनोज पारख सहित अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।











