समाचार-गढ़, 14 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका में बजट बैठक के दौरान पालिका पार्षद विनोद गिरि गुसाई ने जनहित का मुद्दा उठाते हुए पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा और प्रदीप कुमार मीणा से कहा कि जब सरकार आमजन को राहत देने के लिए ₹501 में पट्टा जारी करने का कह रही है तो पालिका प्रशासन को भी इसको गंभीरता से लेते हुए आमजन को पट्टे वितरित करने चाहिए और और किसी भी प्रकार का अतिरिक्त यूडी टैक्स सहित अन्य खर्चे से आमजन को मुक्त रखकर सिर्फ ₹501 में ही पट्टे जारी करने चाहिए। विनोद गिरी गुंसाई के इस मुद्दे पर सभी पार्षदों ने सहमति जताई। जिसके बाद पालिकाध्यक्ष ने आमजन को राहत देते हुए ₹501 में ही पट्टे जारी करने की बात कही। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की जनता ने पार्षद विनोद गिरी गोसाई द्वारा जनहित की दिशा में उठाए गए इस कदम के लिए भूरी-भूरी सराहना की। जब विनोद गिरी गुसाई से समाचार गढ़ ने बात की तो गुसाई ने कहा कि जनता ने हमें सुनकर अपने प्रतिनिधि के रूप में पालिका भेजा है और हम सब का यह नैतिक दायित्व है कि हम जनता के हितों की सुरक्षा और उन्हें राहत देने के लिए भरसक प्रयास करें। आगे भी जनता के हितों की रक्षा और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर रहकर हर संभव प्रयास किया जाएगा।
विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव की राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिंयानी जोहड़ में सोमवार को विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किया गया। इस कड़ाके की ठंड में विद्यालय…