समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री डूंगरगढ़ कस्बे में बिजली व पानी की समस्या को लेकर वार्ड पार्षद आज अधिकारियों से मुलाकात कर समस्या समाधान की मांग की है । वार्ड संख्या 33 व 35 के पार्षद जलदाय विभाग के JEN से मुलाकात कर वार्ड में पानी की किल्लत को लेकर अधिकारियों से वार्ता की वार्ड 35 के पार्षद रजत कुमार आसोपा ने बताया कालूबास सांबनीया कुआं की पानी सप्लाई नहीं होने से पानी की किल्लत की समस्या उत्पन्न हो रही है समस्याओं को बार-बार अवगत करवाया जा रहा है लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। JEN ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया है। वार्ड संख्या 33 के पार्षद भरत सुथार ने बताया कि सेवानाथ की बगीची होद में पानी की किल्लत समस्या उत्पन्न हो रही है गर्मियों में कच्ची बस्ती में 500 रुपये देकर पानी के टैंकर गिराने की बात कही। उसके बाद पार्षद बिजली विभाग के JEN से मिले। पार्षदों ने वार्ड 35 में बिजली के ट्रांसफार्मर बहुत नीचे होने की बात कही और कहा कि ट्रांसफार्मर अधिक नीचे होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
वार्ड 33 के उत्तरी दिशा में सेवानाथ बगीची के पास लगे ट्रांसफार्मर पर लगातार फ्यूज की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। दोनों विभागों के अधिकारियों ने जल्द समस्या समाधान की बात कही है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…