समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना आज जयपुर में ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से मुलाकात कर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया और समाधान की मांग का ज्ञापन भी दिया। बाना ने क्षेत्र की समस्या विस्तार से बताते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड़ पर बना रेलवे फाटक अब बड़ा नासूर बन गया है एवं क्षेत्र के 40 गांवों से अधिक एवं करीब 3 लाख से अधिक आबादी इस नासूर से हर दिन रूबरू हो रहे है। यूथ कांग्रेस श्रीडूंगरगढ़ ने इस संबध में जनजागरण का संकल्प भी लिया है। मंत्री भाटी ने इस संबध में साथ देने का वायदा किया। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों को विद्युत कटौती के कारण हो रही दिक्कतों के बारे में भी बताया गया और विद्युत संकट के दौरान भी किसानों की बिजली नहीं काटने की मांग की गई।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…