समाचार गढ़, 18 जुलाई 2025, बीकानेर. शहर में हुए सनसनीखेज दंपत्ति हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। किराए पर रहने वाला युवक ही अपनी प्रेमिका और एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्या का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में गठित विशेष टीम Adsp सौरभ तिवारी, सीओ श्रवणदास, SHO मुक्ताप्रसाद बिजेंद्र शीला SHO कोतवाली जसवीर , ASI दीपक यादव को इस जघन्य वारदात में सफलता मिली। गिरफ्त में आए आरोपी अरुण, उसकी प्रेमिका प्रिया, और रोहित ने लिव-इन में रहते हुए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, हत्या का मकसद लूट था। घटना के बाद आरोपियों ने संपत्ति और अन्य सामान लूट लिया। जांच में यह भी सामने आया है कि इस साजिश में कुछ और लोग भी शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है।











