ऊंटगाड़ी से टकराई क्रेटा गाड़ी, खाए तीन पलटे, गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज सुबह सरदारशहर रोड नानूदेवी स्कूल के पहले एक क्रेटा गाड़ी ऊंटगाड़ी से टकराकर तीन बार पलटा खा गई। जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं गाड़ी में सवार दो युवकों के मामूली चोटें आई है। जानकारी के अनुसार गाड़ी के एयरबैग खुलने से दोनों सवार बच गए। वहीं ऊंटगाड़ी में चारा भरा हुआ था जो बिखर गया एवं ऊंटगाड़ा टूट गया। दोनों चोटिल युवक हरिशंकर व देवीलाल को एम्बुलेंस में उपजिला अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…