समाचार गढ़ 25 सितंबर 2025 श्रीडूंगरगढ़। कृषि कार्य करते समय ट्रैक्टर हादसे में जान गंवाने वाले दानाराम लोहार के परिवार को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। गुरुवार को कृषि मंडी सचिव बीकानेर एवं विधायक पुत्र शिवजी सारस्वत ने दानाराम की पत्नी जाना देवी लोहार को दो लाख रुपए का चेक सौंपा। जाना देवी ने सहायता राशि मिलने पर राज्य सरकार के प्रति आभार जताया और कहा कि इस सहयोग से परिवार को संबल मिलेगा।











