समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। गोरक्षनाथ बस्ती वीर तेजा कॉलोनी के पीड़ितों द्वारा पीड़ित संघर्ष समिति के बैनर तले विगत लंबे समय से दिया जा रहा धरना बुधवार को 821वें दिन भी जारी है। धरना को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक हेमनाथ जाखड़ ने मांग की कि पीड़ित गरीब परिवारों को न्याय देने के लिए दोषी अधिकारियो पर कानूनी कार्यवाही, तोड़े गये मकानों का मुवावजा एवं पट्टे बनाने की प्रशासन एवं सरकार से मांग की गई। संघर्ष समिति की तरफ से धरने पर आज उपाध्यक्ष बबलू स्वामी, प्रवीना बानो, साईना बानो राम गोपाल सिंवर एवं संयोजक हेमनाथ जाखड़ सहित धरने पर बैठे है।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…