समाचार गढ़, 8 जनवरी 2024, श्रीडूंगरगढ़। धीरदेसर चोटियान गांव में अवैध शराब ठेके को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 130वें दिन भी जारी है। युवा, बुजुर्ग और बच्चे कड़ाके की ठंड में शांतिपूर्वक संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन अब तक इस मुद्दे पर मौन है।
धरने का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने बताया कि शराब ठेका पंचायत राज एक्ट की धारा 50 और अन्य नियमों का उल्लंघन कर स्वीकृत किया गया है। ग्रामीणों ने इस विषय में आबकारी विभाग और जिला कलेक्टर को बार-बार अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा, जिसमें प्रशासन की उदासीनता पर गहरी नाराजगी जाहिर की गई। ज्ञापन में ठेका शीघ्र बंद करने की मांग की गई, अन्यथा आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी गई।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल:
पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, नारायण कमलिया, गजानन्द शर्मा, लक्ष्मणसिंह राजपूत, अमरसिंह राजपूत, सांवरमल सहू, श्यामसिंह, किशन चोटिया सहित अन्य ग्रामीण।
धरना स्थल पर ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने गांव को शराब मुक्त कराने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।