समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ कार्यालय के निर्देशानुसार आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायतों बिग्गा, बिग्गाबास रामसरा, कितासर भाटियान और कितासर बीदावतान के राउमावि में मतदाता जागरूकता अभियान MDV के तहत स्कूल स्टूडेंट्स के सम्मुख ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों का डेमोंस्ट्रेशन कार्यक्रम रखा गया जिसमें निर्वाचन शाखा श्रीडूंगरगढ़ से नौरत मल शर्मा ALMT, प्रदीप कौशिक ALMT, किशोरीलाल आदि दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम मशीन वीवीपीएटी मशीन का डेमोंस्ट्रेशन किया गया। नौरत मल शर्मा ने बच्चों को निर्वाचन मतदान प्रक्रिया और ईवीएम से मतदान के बारे में बताया।प्रदीप कौशिक ALMT ने ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों से डेमोंस्ट्रेशन करके बच्चों को जागरूक किया।सभी स्कूल विद्यार्थियों ने रुचि और उत्साह के साथ कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी राउमावि बिग्गाबास रामसरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा ने निर्वाचन विभाग की इस पहल का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…