
समाचार-गढ़, 9 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ में महाप्रज्ञ जनकल्याण केन्द्र तेरापंथ भवन उपरलो में 3 अक्टूबर से चल रहे निःशुल्क दस दिवसीय क्षार सूत्र अंतरंग आयुर्वेद शल्य चिकित्या शिविर का अवलोकन बीकानेर जिला आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. नन्दलाल मीणा, सहायक निदेशक डॉ. सुरेश सैनी ने किया। उपनिदेशक व सहायक निदेशक ने रोगियों को उनकी कुशलक्षेम के बारे में जाना व शिविर की व्यवस्था का जायजा लिया। शिविर की व्यवस्था व चिकित्सा कार्य की सराहना भी की। शिविर प्रभारी डॉ. प्रभुदयाल जाट एवं सहप्रभारी डॉ. राजेन्द्र सोनी ने बताया कि अब तक 842 रोगियों का पंजीयन हो चुका है। शिविर में 56 भर्ती रोगियों की देखरेख की जा रही है। डॉ. जगदीश प्रसाद चौधरी ने बताया कि शिविर 12 अक्टूबर तक चलेगा। उसके बाद सात-सात दिनों का एक फोलोअप शिविर इसी भवन में लगाकर रोगियों का पुनः परीक्षण किया जाएगा। अवलोकन के दौरान श्रीगोपाल राठी, भंवरलाल दुगड़, तोलाराम मारू, डॉ. गोविन्द औझा गोगागेट सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


