समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 30 सितंबर 2024। नवरात्रा के नजदीक आने के साथ ही मां भवानी के जागरणों सहित पैदल यात्री संघों की रवानगी शुरू हो गई है। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा से देशनोक पैदल यात्री संघ करणी कृपा संघ की रवानगी बड़े धूमधाम एवं गाजे बाजे के साथ हुई। संघ के संचालक मदन तावनिया ने बताया कि संघ करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जयकारों के साथ रवाना हुआ। संघ के व्यवस्थापक सुनील तावनियां ने बताया कि संघ प्रथम नवरात्रा को देशनोक धाम पर पहुंच कर धोक लगाएगा। संघ में बच्चे युवा महिलाएं शामिल हैं।इस पावन अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसी प्रकार गांव सातलेरा से सालासर के लिए विशाल पैदल यात्री संघ 8 अक्टूबर मंगलवार को जुलूस के साथ रवाना होगा। संघ संचालक बजरंग दास स्वामी ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी गांव से 19 वीं फेरी लगाने के लिए विशाल संघ बड़े धूमधाम एवं जुलूस के साथ आठ अक्टूबर मंगलवार को सुबह सात बजे हनुमान जी महाराज के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद ढोल नगाड़ों के साथ रवाना होगा। विशाल संघ रवानगी को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…