समाचार-गढ़, 24 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर सातलेरा कांकड़ पर स्थित भैरूंजी महाराज के मंदिर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी भैरूंजी महाराज का रात्रि विशाल जागरण 28 अगस्त को आयोजित होगा। जागरण को लेकर तैयारिया शुरू कर दी गई है। मंदिर पुजारी कालूराम नाई ने बताया कि तोलियासर से सातलेरा मार्ग पर स्थित कांकड़ भैरूंजी महाराज के मंदिर पर आयोजित इस रात्रि विशाल जागरण में स्थानीय गायक कलाकार आदुराम किशनलाल एंड पार्टी तोलियासर, डेरू पर अपनी सुर मधुर ध्वनि से भजनों की झड़ी लगाने वाले मांगीलाल एंड पार्टी सरदारशहर द्वारा बाबा भैरूं नाथ का यशोगान किया जायेगा। पुजारी कालूराम नाई ने बताया कि इस दिन रात्रि को बाबा की महाप्रसादी होगी। इस जागरण में तोलियासर, सातलेरा, बिग्गा, श्रीडूंगरगढ़ सहित आसपास के खेत ढाणियों से श्रद्धालु पहुंचेंगे।










