
समाचार गढ़, 11 अप्रैल 2024, श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामनवमी के अवसर पर 16 अप्रैल को धर्म यात्रा निकाली जाएगी। धर्म यात्रा के सफल आयोजन हेतु तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। धर्मयात्रा के संयोजक बृजलाल तावणियाँ ने बताया कि आज गुरुवार को कस्बे के वार्डों में कार्यकर्ताओं की बैठकर आयोजित की जा रही है और इन बैठकों में कार्यकर्ताओं की टोलिया बनाकर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप जा रही है। यह टोलिया घर-घर जाकर पीले चावल देकर धर्म यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण देगी। अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने के बाद रामनवमी के अवसर पर पहली बार धर्म यात्रा को भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। इस बार धर्मयात्रा में काशी की मशहूर झांकी यात्रा की शोभा बढ़ाएगी। वहीं पंजाब का बैंड खूबसूरत ती में चार चाँद लगाएगा तो उँट पर बैठे हुए रोबीले अपने अंदाज से मुंछो पर ताव लगाते दिखेंगे। इसके साथ डीजे कि धुन पूरे शहर में राममय की धुन गूंजेगी। वहीं बाज़ार और मुख्य चौराहों पर लगने वाले द्वार से शहर में अयोध्या जैसा नजारा देखने को मिलेगा। विश्व हिन्दू परिषद एवं आयोजन समिति द्वारा इस धर्मायात्रा को भव्य बनाने के लिए रोज़ बैठके आयोजित की जा रही हैं।
