समाचार गढ़, 17 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़।
तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा के पास स्थित लर्न एंड फन स्कूल में आज एक प्रेरणादायक पहल के तहत बच्चों को बस्तियों में भेजा गया। विद्यालय से शिक्षक व छात्र-छात्राएं सेसोमू स्कूल के पीछे, पुलिस स्टेशन के पास, रेलवे स्टेशन क्षेत्र और बॉम्बे कॉलोनी के पीछे स्थित झुग्गी बस्तियों में पहुंचे, जहां उन्होंने जरूरतमंद बच्चों को मिठाई के बॉक्स और पटाखे भेंट किए तथा उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान बच्चों ने वहां के माहौल को करीब से महसूस किया और समझा कि गरीब परिवार किस तरह अपने त्योहार मनाते हैं। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि हर व्यक्ति को समान दृष्टि से देखना और सबको सम्मान देना ही सच्ची शिक्षा है।

विद्यालय परिवार ने जनता से अपील की कि बच्चे तभी जीवन की सच्चाई को समझ पाते हैं जब उन्हें वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ा जाए। यही सीख उन्हें एक संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर अग्रसर करती है।










