मैन बाजार से मोटरसाइकिल चोरी, दो दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, मजदूर तोलाराम की बढ़ी मुश्किलें
समाचार गढ़, 15 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के मैन बाजार बस स्टैण्ड में एक मोटरसाईकिल चोरी की घटना सामने आई है। कालूबास निवासी तोलाराम पुत्र सत्यनारायण शर्मा ने इस संबंध में 15 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दी। लेकिन अब तक उसकी मोटरसाईकिल का कोई पता नहीं चल सका है। रिपोर्ट में कालूराम ने बताया कि उसने अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो (RJ07 SS 2586, मॉडल 2014, रंग ग्रे-काला) दोपहर 3.30 बजे खड़ी की थी जब वह वापिस 6.30 बजे आया तो वहां मोटरसाईकिल गायब थी। उसने इधर-उधर की लेकिन उसका पता नहीं चला। तोलाराम ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज जांच कर बाइक बरामद करने की मांग की। लेकिन आज दो दिन बाद भी बाईक का कोई पता नहीं चला है। तोलाराम का कहना है कि वह एक मजदूर है और उस मोटरसाइकिल से ही रोज़ी-रोटी कमाने के लिए काम पर आता-जाता था। अब बाइक चोरी हो जाने से उसे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।










