समाचार गढ़, 4 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के शहीद हेमू कलाणी पार्क में 6 अक्टूबर शाम 7 बजे डांडिया उत्सव का आयोजन होंगा। आयोजन समिति के कपिल धनवानी ने बताया कि इस उत्सव में बेस्ट विजेताओं को आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम के प्रायोजक समाजसेवी बृजलाल तावणियां व भाजपा नेता विनोद गिरी गुसाईं रहेंगे। आयोजित होने वाले इस राजस्थान घूमर गरबा के मौके पर बेस्ट कपल, बेस्ट गरबा ड्रेस, बेस्ट डांस, बेस्ट किड्स आदि के लिए इनामों की बौछार होगी। तपेश महर्षि ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए पास अनिवार्य है। पास की तीन कैटेगरी रखी गई है। जिसमें फैमेली पास, कपल पास व वीआईपी पास शामिल है। कार्यक्रम में राजस्थान घूमर गरबा, गुजराती डांडिया व डीजे की धुन पर गरबा, परिवार के साथ मनोरंजन, स्नेक्स व कोल्डड्रिंक का लुप्त दर्शक उठा सकेंगे।
यह रहेंगी एंट्री फीस, यहां मिलेंगे पास..
डांडिया उत्सव में कपल पास मात्र 100 रूपए और फैमिली पास मात्र 200 रूपए में मिल रहा है। पास सीमित मात्रा के हैं। राजस्थान घूमर गरबा 2024 के पास लेने के लिए रूपेश गारमेंट, अल्पाइन फिटनेस क्लब, जैन स्टोर, भगवान दास नोरतदास सिंधी कॉलोनी, सुरेश कुमार एंड ब्रदर्स से सम्पर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के सह प्रायोजक लक्ष्मी उद्योग, रूपेश गारमेंट, A To Z mobile, जैन स्टोर आदि रहेंगे। जिनके सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा चुका है।