समाचार गढ़, 2 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। योगिनी एकादशी के पावन पर्व पर बम्बई प्रवासी गंगाशहर के राजेंद्र कुमार जोशी एवं गुप्त दान दाता के द्वारा गोशाला के गोवंश को गुड़ की पावन सेवा समर्पित कर सुख समृद्धि के लिए कामना की एवं दुलचासर ओझा परिवार से स्वर्गीय बजरंग लाल के पुत्र महावीर प्रसाद, मनोज कुमार, घनश्याम ने खल चूरी का भंडारा कर की गौ सेवा।गोशाला कमेटी के मुलाराम सारण, मालसिंह राठौड़ ओमसिंह भाटी एवं गांव से पधारे गो भक्तों ने गो सेवा में सहयोग कर दान दाताओं का आभार जताया।











