समाचार गढ़, कोलकाता। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज कोलकाता पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रसिद्ध उद्योगपति हरिकिशन राठी पांचू ने बुके भेंट कर मदन दिलावर का स्वागत किया। मदन दिलावर भी उनसे गर्मजोशी से मिले और उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी। शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल भी आएं हैं।
उल्लेखनीय है कि हरिकिशन राठी पांचू के की पहल पर कोलकाता में तीन दिनों का राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन अलग-अलग स्थान पर होगा और इसमें शिक्षा मंत्री और उनकी टीम के सदस्य विभिन्न उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और राजस्थान में शैक्षणिक गतिविधियों को उन्नत करने और नए स्कूल भवन बनाने के लिए उनसे सहयोग की अपेक्षा करेंगे। यह कार्यक्रम अगले तीन दिन तक कोलकाता में अलग-अलग स्थान पर आयोजित किए जाएंगे। बुधवार को उद्योगपति हरिकिशन राठी पांचू के नेतृत्व में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन शाम 5:00 बजे से बीका गोला घाट वीआईपी रोड पर आयोजित किया, जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में कोलकाता के प्रवासी भाग लेंगे। इसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कोलकाता प्रवासियों की ओर से अभिनंदन किया जाएगा।
सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तारीख का ऐलान
समाचार गढ़, 21 नवम्बर। सीबीएसई ने दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं अगले वर्ष 15 फरवरी से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षाएं 18 मार्च और…