
समाचार गढ़, 28 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। कुंभ स्नान के किए प्रयागराज गया बुजुर्ग वापस घर नही लौटा। उदरासर निवासी रामेश्वरलाल गोदारा ने बताया कि उसके 70 वर्षीय पिता सहीराम प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गए थे। 29 जनवरी को उनका फोन आया कि वह अयोध्या पहुंच गए हैं। उसके बाद पिता से सम्पर्क नहीं हुआ। उनका मोबाइल बंद आ रहा है।

युवक लापता, परिजन परेशान – मदद की अपील
समाचार गढ़, 28 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। बाडेला गांव में एक 20 वर्षीय युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया, जिससे परिजन बेहद चिंतित हैं। जानकारी के अनुसार, अशोक सारण गुरुवार दोपहर 3 बजे खेत से घर के लिए निकला था, लेकिन न तो वह खेत पहुंचा और न ही घर लौटा। जब देर शाम तक अशोक का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। पूरी रात परिवारजन ने रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में उसकी तलाश की, मगर अशोक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। अशोक के परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को युवक कहीं दिखाई दे तो वे तुरंत उसके भाई मुकेश सारण (9928774364) या मामा रामनिवास माचरा (995043585) को सूचित करें।
