समाचार गढ़, 18 दिसम्बर 2024। आज बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में दिनभर बिजली बंद रहेगी। विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक 220 केवी रतनगढ़ में मेंटनेंस कार्य किया जाएगा।
साथ ही 132 केवी मोमासर पर भी अतिआवश्यक कार्य किया जाएगा। इस दौरान, क्षेत्र के गांव मोमासर, सत्तासर, लालासर, आड़सर, उदरासर, जालबसर, बीरमसर, धीरदेसर पुरोहितान, कुंतासर, सुरजनसर, लाखनसर व लिखमादेसर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…