समाचार-गढ़, 19 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2023 ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के खेलों में आज शनिवार को उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में रोचक मुकाबले हुए।श्री ओम प्रकाश प्रजापत सी बी ई ओ श्रीडूंगरगढ़ ने बताया कि वॉलीबॉल महिला वर्ग में लिखमीसर उत्तरादा की टीम ब्लॉक लेवल पर चैम्पियन बनी।वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में लिखमीसर उत्तरादा, बापेऊ, राजेडू और बिग्गा बास रामसरा ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।शूटिंगबॉल पुरुष वर्ग के रोमांचक मैचों में लिखमादेसर, शेरुणा, बाना और बेनिसर ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। टैनिस बॉल क्रिकेट पुरुष वर्ग में आज खेले गए जबरदस्त मुकाबलों में ठुकरियासर, लिखमीसर उत्तरादा,मोमासर और बेनिसर की टीमों ने अपने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।फुटबॉल महिला वर्ग के फाइनल मैच में सुरजनसर टीम ने लिखमीसर उत्तरादा को पराजित किया और सुरजनसर ग्राम पंचायत ब्लॉक स्तर पर विजेता बनी।फुटबॉल पुरुष वर्ग में सूडसर, ठुकरियासर, लिखमादेसर, दुलचासर, डेलवां,बेनिसर, मोमासर और सुरजनसर की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई है।रस्साकस्सी महिला वर्ग में ग्राम पंचायत रिड़ी और लखासर की टीमें फाइनल में पहुँच गई है।कबड्डी महिला वर्ग में रिड़ी लखासर,बाडेला और पूनरासर की टीमें व पुरुष वर्ग कबड्डी में रिड़ी ,सुरजनसर,देराजसर और समंदसर की टीमें सेमीफाइनल में पहुँची।खो-खो महिला वर्ग में लखासर की टीम ने फाइनल में व जैसलसर की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया तथा सोनियासर, बाडेला की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…