धमाकेदार लॉन्च : सावन के महीने में आया ‘नागण बन के नाच’ गाना
समाचार गढ़, 22 जुलाई 2025, श्रीडूंगरगढ़। सावन के सुहाने मौसम में एक नया धमाकेदार राजस्थानी सॉन्ग ‘नागण बन के नाच’ रिलीज हो गया है। इस गाने को अपनी सुमधुर आवाज़ में दीपक पंडिया ने गाया है, वहीं इसके बोल भी खुद दीपक पंडिया ने लिखे हैं। म्यूज़िक और मिक्स मास्टरिंग एमबी स्टूडियो @मुस्ताक बगड़वा द्वारा की गई है।
वीडियोग्राफी की कमान पारीक डिजिटल स्टूडियो @रंजीत पारीक ने संभाली है और शानदार एडिटिंग का काम नितेश पारीक ने किया है। गाने के आकर्षक पोस्टर का डिज़ाइन भावेश डिज़ाइन्स ने तैयार किया है। वीडियो में डांस आर्टिस्ट क्यूट गोरी के लाजवाब डांस मूव्स दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
गाने की लाइनों –
“क्यूँ रूठी रूठी लागे गजबण तने मनाऊला,
तू नागण बण के नाच बावळी बीन बजाउला…”
ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
‘एडीएच ब्रदर्स’ के बैनर तले लॉन्च हुआ यह गाना सावन के मौसम में श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर रहा है।
देखें वीडियो
https://youtu.be/Q91exE_KaMg?si=Swmb17PTyAkk-fVM











