समाचार गढ़, 7 सितम्बर 2025। SOG ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी चयनित वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
जांच में खुलासा हुआ कि अरुण कुमार ने दो अलग-अलग परीक्षाओं में अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थियों को बैठाया था। मामले का पर्दाफाश होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर तलाश शुरू कर दी थी।
आज SOG की टीम को कामयाबी मिली और आरोपी को दबोच लिया गया। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि नेटवर्क और अन्य संभावित आरोपियों तक पहुंच बनाई जा सके।










